मुंगेर, नवम्बर 20 -- बरियारपुर। निज संवाददाता बरियारपुर में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के उद्घाटन के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। महज दिखावे के लिए सीएचसी के भवन का उद्घाटन हुआ। अब तक इसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा ही नहीं मिला है। ऐसा नजारा बुधवार को उस समय देखने को मिला जब स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय और राज्य स्तरीय टीम निरीक्षण के लिये यहां पहुंची। मजे की बात यह रही कि यहां के कर्मियों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बैनर लगा दिया गया। इतना ही नहीं अस्पताल की दीवार पर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बोर्ड लगा दिया। बरियारपुर में हर जगह यह चर्चा का विषय बन गया कि मात्र दो महीने में ही इस अस्पताल का डिमोशन हो गया। ...