बक्सर, जून 6 -- पेज तीन के लिए ------ मुकदमा दर्ज काफी प्रयास के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला अंबेदकर चौक के पास से एक और बाइक चुरा ली गई बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में बाइक चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। महज दो दिनों के भीतर चोरों ने शहर में विभिन्न जगहों से तीन बाइकें चुरा ली। तीनों ही मामलों में टाउन थाना में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जासो निवासी योगेंद्र राम के मुताबिक बीते बुधवार को वह काम के सिलसिले में सिविल लाइंस गया था। एक घर के सामने बाइक लगाकर काम करने चला गया था। जब देर शाम लौटा तो बाइक नजर नहीं आई। काफी प्रयास के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं मित्रलोक कॉलोनी निवासी दलीप साहू बीते गुरुवार को बाइपास रोड स्थित आर्मी क्लीनिक में आए थे। बाइक बाहर खड़ी कर क्लीनिक में चले गए। लौटे तब तक बाइक ग...