बेगुसराय, नवम्बर 14 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के समस्तीपुर गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है। बीते दिनों जर्जर तीन कमरे को तोड़ दिया गया लेकिन अब भी भवन का अधिकांश हिस्सा जर्जर है। जर्जर हो चुके कमरों को तोड़े जाने से उम्मीद जगी थी कि शीघ्र ही नया भवन बनेगा। लेकिन, अब तक भवन निर्माण शुरू नहीं हो सका है। आलम है कि बच्चे जर्जर भवन में भय के साये में पठन-पाठन को मजबूर हैं। इससे पठन-पाठन व्यवस्था प्रभावित हो रहा है। विद्यालय में फिलहाल तीन कमरे बचे हैं। तीनों कमरों की स्थिति दयनीय है। तीन में से एक कमरे में कार्यालय संचालित होता है। शेष दो कमरा बचता है। विद्यालय में कुल 225 बच्चे नामांकित है। महज दो कमरे में 225 बच्चों के पठन-पाठन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अब ठंड की शुरुआत...