कानपुर, दिसम्बर 20 -- मंगलपुर,संवाददाता। क्षेत्र के डिलवल से भंदेमऊ गांव तक लगभग ढाई किलोमीटर सड़क जर्जर होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार सड़क बनवाने की मांग के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है, इससे इलाकाई लोगों में मायूसी है। मंगलपुर क्षेत्र के डिलवल से होकर भंदेमऊ तक कई वर्ष पहले सड़क का निर्माण हुआ था। लंबा अरसा गुजर जाने के बाद भी इसमें कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया। अब सड़क बिल्कुल उखड़ने के साथ बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। थोड़ी सी बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे लोगों को निकलने में बेहद परेशानियां होती है। इन दिनों कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण मुसाफिर सड़क के गड्ढों से हिचकोले खाते आवागमन कर रहे है। जबकि इस रास्ते से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मंगलपुर पढ़ने के लिए आते हैं। जर्जर स...