छपरा, मार्च 6 -- दरियापुर, एक संवाददाता। सुतिहार गांव में दो लोगों की मौत महज डेढ़ धुर जमीन को लेकर हो गई। इन दोनों लोगों की मौत से दोनों परिवारों के अरमान बिखर गए। इस बात की यहां काफी चर्चा है। बताया जाता है कि अर्जुन प्रसाद के घर पीछे शिवपूजन साह की जमीन है। इसमें डेढ़ से दो धुर जमीन को लेकर दोनों में कई साल से विवाद चल रहा है। इसको लेकर कई बार पंचायती हुई जिसमें पुलिस प्रशासन भी शामिल रहा लेकिन विवाद नहीं खत्म हुआ। अर्जुन प्रसाद उसमें शौचालय बनवाना चाह रहा था लेकिन व्यवसायी के परिवार वाले राजी नहीं हो रहे थे। दाब से हमला के बाद तीर से बेटे को किया घायल हमलावर अर्जुन प्रसाद जब दाब से गले पर वार कर व्यवसायी को जमीन पर गिरा दिया तब उसने घर से तीर धनुष निकाल ली। उसे लगा कि लोग उसे पकड़ लेंगे पर तीर-धनुष देख लोग भाग सकते हैं। उसने तीर निकाल...