गंगापार, दिसम्बर 13 -- थाने पर आयोजित समाधान दिवस महज खानापूर्ति बनकर रह गया है। दूर-दूर से फरियादी यह सोचकर सुबह बिना कुछ खाए घर छोड़ देते हैं कि शायद इस बार समस्या का समाधान हो जाए, लेकिन उन्हें निराश ही लौटना पड़ता है। सक्षम अधिकारी सिर्फ मातहतों के हवाले निदान छोड़कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रहे हैं। उतरांव थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। नायब तहसीलदार राजेश कुमार की अगुवाई में आयोजित समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाने पर कुल सात शिकायते आई। हमेशा की तरह सभी शिकायते राजस्व से जुड़ी थी जिसका समाधान नहीं किया जा सका।समाधान दिवस की विश्वसनीयता पर अब सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित अब अपनी समस्याएं लेकर आने से कतरा रहे हैं। इसका मुख्य कारण शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण न होना है। वरिष्ठ अधिकारियों के कड़े निर...