बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- महज एक शिक्षिका पढ़ा रहीं 4 कक्षाओं के 88 बच्चों को, कैसे मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षाशिक्षिकाओं की कमी का दंश झेल रहा करायपरसुराय कस्तूरबा स्कूल विद्यालय भवन भी होने लगा जर्जर, जहां-तहां गिर रहा प्लास्टर करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय शिक्षिकाओं की कमी का दंश झेल रहा है। बच्चियों का पेट तो भर रहा है, लेकिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है। वार्डन निभा कुमारी ने बताया कि स्कूल में 88 बच्चियां छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन, महज एक ही शिक्षिका की तैनाती है। जबकि, कम से कम तीन कक्षाएं चलाना जरूरी है। ऐसे में छात्राओं को सभी विषय की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई नहीं हो पा रही है। विद्यालय का भवन का पलास्टर भी जहां तहां से गिरने लगा है। स्कूल में दो बोरिंग में एक बोरिंग...