मधुबनी, जुलाई 21 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। शराब सिंडिकेट चला रहे लोगों से अपहृत व्यक्ति को महज आठ घंटे में छुड़ा लिया गया। एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर एएसपी बतौर सदर डीएसपी दो मनोज राम के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने अपहृत व्यक्ति को बरामद किया। शराब मिलने पर और अपहरण करने पर घटनाओं की अलग अलग एफआईआर दर्ज हुई है। शनिवार को रौआही गांव के रामचंद्र यादव के पुत्र मिथिलेश यादव को शराब धंधा चला रहे लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया। पुलिस टीम ने घोघरडीहा के विक्रमराही गांव से उसे छुड़ा लिया। घाटे की भरपाई के उद्देश्य से शराब धंधेबाजों ने अपहरण घटना को अंजाम दिया। जब अज्ञात स्कॉर्पियो के चपेट में आ गए तो ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गए। स्कॉर्पियो के अंदर शराब देखते ही उसे लूटने की होड़ लगी। पीछे चल रही छोटी गाड़ी पर 5 से 6 लाइनर सवार थे। जो मिथिले...