बेगुसराय, फरवरी 3 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया-दो पंचायत के कसहा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में भवन की अभाव में बच्चों को पठन-पाठन में परेशानी का मुद्दा विद्यालय के एचएम रामनरेश भगत की विदाई सह सम्मान समारोह में उठाया गया। शिक्षाविदों व ग्रामीणों ने कहा कि भवन के अभाव में पूर्व में यहां दो शिफ्ट में विद्यालय संचालन होता था। उस समय प्रथम शिफ्ट में मध्य स्तर के बच्चों को सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक जबकि उच्य स्तर के बच्चों को दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक पढ़ाई होती थी तो बेहतर ढंग से विद्यालय के सभी बच्चों की पढ़ाई होती थी। लेकिन, पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक को आ जाने के बाद दो शिफ्ट में होने वाले विद्यालय संचालन की व्यवस्था समाप्त हो जाने के बाद से परेशानी बढ़ी हुई है। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी से उक्त व...