गोड्डा, अक्टूबर 13 -- महागामा,एक संवाददाता। महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम में बीते शनिवार को एक ट्रैक्टर पर अत्यधिक मात्रा में चावल लदा हुआ देखा गया। ट्रैक्टर पर बोरी का ऊँचा ढेर लगाया गया था और उसके ऊपर मजदूर बैठे हुए थे। यह नजारा महगामा मुख्य सड़क पर देखने को मिला, जहाँ से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक भयभीत नजर आए। यह स्थिति न केवल सड़क सुरक्षा नियमों की खुली उल्लंघना है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का भी स्पष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि महगामा एफसीआई गोदाम से अक्सर इसी तरह ओवरलोड ट्रैक्टरों के माध्यम से चावल व अन्य खाद्यान्न की ढुलाई की जाती है, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कई बार इस विषय पर समाचार प्रकाशित होने और शिकायतें दर्ज कराए जाने के बावजूद ...