कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चायल के विद्युत उपकेंद्र पैगंबरपुर के अंतर्गत महगांव में पखवाड़ेभर से गिरे पोल खंभे की मरम्मत नहीं हो पा रही है। गिरे हुए पोल से ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है। महगांव निवासी भैया सलमानी ने बताया कि उनके आवास के समीप लगा बिजली विभाग का पोल पखवाड़ेभर पहले गिर गया था। इसकी सूचना कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई, लेकिन अब तक पोल दुरुस्त नहीं कराया गया है। जबकि गिरे हुए खंभे से ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस संबंध में एक्सईएन हरि राम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जल्द ही गिरे हुए पोल को हटाकर नया लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...