प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली बेटियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी और सीडीओ की कुर्सी संभाली। अफसरों ने भी उन्हें पूरे सम्मान के साथ अपनी कुर्सी पर बैठाया और मातहतों को निर्देश दिए कि जो जानकारी चाहें उन्हें उपलब्ध कराई जाए। बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पुरा से इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाली महक जायसवाल को जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठायागया। सीडीओ हर्षिका सिंह की मौजूदगी में महक ने काम संभाला और प्रशासनिक कार्यों की जानकारी ली। महक ने जिले के ब्लॉक और यहां चल रहे कार्यों के बारे में पूछा। वहीं एसपी इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव से हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में टॉप करने वाली श्रेया सिंह ने सीडीओ का चार्ज संभाला। श्रेया का प्रदेश में चौथा स्थान...