संभल, जुलाई 19 -- सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स बनाने वाली 'महक परी' एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। गुरुवार को उन्होंने फिर एक आपत्तिजनक रील्स अपलोड कर दी। जबकि कोर्ट ने उन्हें पहले ही इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह दोबारा कोई अश्लील कंटेंट सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगी। पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर 168 बीएनएस की नोटिस तामील कराई और सख्त हिदायत दी कि वह आगे से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करेंगी। पुलिस की सिफारिश पर इंस्टाग्राम ने उनकी इंस्टाग्राम आईडी को एक साल के लिए फ्रीज कर दिया है। इसके बाद भी अगर महक परी ने भविष्य में अश्लील रील्स पोस्ट की तो उन पर पांच लाख का जुर्माना और गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि उन्हें निर्देश दिए हैं कि अब तक जितनी भी अश्लील रील्स उन्होंने पोस्ट की हैं ...