बागेश्वर, नवम्बर 24 -- बागेश्वर। पीएम श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी चक्षुष्पति अवस्थी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए। गुरु तेग बहादुर सिख धर्म के नौवें गुरु थे, जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता और मानव अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका जन्म 1621 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था और उन्होंने अपने जीवनकाल में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए। उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया और आज भी संपूर्ण मानवता के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...