मुंगेर, जुलाई 17 -- हवेली खड़गपुर, हिन्दुस्तान टीम। पिछले दो तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र की तमाम छोटी बड़ी नदियां उफान पर है। मंगलवार की रात हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग के महकोला बासा के समीप महकोला बुढ़िया नदी पर बनाया गया डायवर्सन नदी की तेज धार में बह गया। जिससे हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है। इससे हवेली खड़गपुर तारापुर के बीच संपर्क भंग हो गया है। वही इसी मार्ग पर नगर परिषद क्षेत्र के कच्ची मोड के समीप डंगरी नदी उफान पर है। सड़क निर्माण के क्रम में डंगरी नदी पर बनाए जा रहे पुल को लेकर आवागमन के उद्देश्य से बनाया गया डायवर्सन डूबा। डायवर्सन के ऊपर से पानी के तेज बहाव के बीच लोग जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे है। हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण को लेकर...