मुंगेर, जून 27 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग स्थित महकोला बासा के समीप बड़की डांड नदी पर पुलिया निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन पानी की तेज धार में बह गया। जिससे हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित है। बारिश के कारण बड़की डांड नदी के जलस्तर में इजाफा के बाद डायवर्सन की मिट्टी पानी का दबाव नहीं खेल सका और धीरे धीरे मिट्टी का डायवर्सन और पाइप पानी के तेज बहाव में बह गया। सबसे दिलचस्प बात है कि जिस वक्त मिट्टी का डायवर्सन का हिस्सा धीरे धीरे पानी के तेज बहाव में टूटता या बहता जा रहा था। उस दौरान भी कई चार पहिया और दो पहिया वाहन डायवर्सन को जोखिम डाल कर भी पार कर लेना उचित समझ रहे थे। डायवर्सन का हिस्सा पानी में बहने के बाद हवेली खड़गपुर से तारापुर की तरफ आवाजाही कर...