धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद। महाकुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रही बस निरसा में जीटी रोड पर तेतुलिया के पास खड़ी लॉरी से टकरा गई। मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे हुई इस घटना में 25 यात्रियों के जख्मी होने की सूचना है। इसमें 11 यात्रियों को इलाज के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी में इलाज के बाद दो यात्री बीना चक्रवर्ती और हरिपद सामंतो को भर्ती कर लिया गया है। इन्हें गहरी चोट है। 9 को हल्की चोट है। प्राथमिक उपचार के उन्हें छोड़ दिया गया। सभी घायल पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर जिला के हैं। घायलों के अनुसार दो दिन पहले मेदनीपुर के हल्दिया से बस प्रयागराज के लिए निकली थी। बस में 65 लोग सवार थे। महाकुंभ स्नान कर सभी लोग घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार बस ने जीटी रोड पर खड़ी लॉरी को पीछे से टक्कर मार द...