बिहारशरीफ, फरवरी 20 -- महकार में पंचायत सरकार भवन का सीएम ने बटन दबा किया उद्घाटन एक करोड़ 14 लाख 43 हजार की लागत से बना है भवन चंडी, एक संवाददाता। महकार में एक करोड़ 14 लाख 43 हजार की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ननद से बटन दबाकर उद्घाटन किया। बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि गांव की जनता को किसी काम के लिए प्रखंड नहीं जाना पड़ेगा। सभी पदाधिकारी पंचायत सरकार भवन में बैठेंगे। मौके पर मुखिया कुमार अजय सिन्हा, सरपंच श्रवण कुमार, बीपीआरओ मोहित कुमार, पंचायत सचिव उमाकांत सिंह, तकनीकी सहायक निशात अमज़द, लेखपाल अनिकेत कुमार, आवास सहायक कल्पना मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...