बागपत, सितम्बर 21 -- जिले के गांव गौसपुर की बेटी महकशा ने एमबीबीएस में चयन पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। महकशा का दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में दाखिला हुआ है। उनकी इस सफलता पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद ने उन्हें व उनके परिवार को मुबारकबाद दी। मिठाई खिलाकर खुशी में शामिल हुए। कांग्रेस प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद ने कहा कि महकशा की यह उपलब्धि केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि जिले और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। महकशा की मेहनत और संघर्ष ने यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...