मोतिहारी, सितम्बर 20 -- मधुबनी । शहर के महंथी लाल चौक मोहल्ले के महमूद आलम, ओम प्रकाश कारक, उमेश प्रसाद, अमिता देवी, मुन्नी देवी, अरुण झा, जितेन्द्र कारक, तेतर पंडित, पप्पू कुमार ने बताया कि बताया कि मोहल्ले में नाला की स्थिति बहुत खराब है। जो नाला है वह आधा-अधूरा है। अधिकांश नाला पर ढक्कन नहीं है, जिस वजह से सड़कों पर पानी बहते रहता है। कई मोहल्लों में नल जल योजना नहीं चालू हुआ। मोहल्ले में गंदगी का अंबार है। सड़क पर जलजमाव के कारण सफाई कर्मचारी मोहल्ले में बहुत कम आते हैं। सालोभर जलजमाव के कारण मोहल्ले के लोगों को मलेरिया एवं डेंगू का डर बना रहता है। मोहल्ले में पार्किंग, पेयजल एवं सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं रहने से लोगों को परेशानी होती है। नगर निगम कीओर से पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं कराये जाने से बहुत परेशानी होती है। सबसे खरा...