मुजफ्फर नगर, मई 5 -- शाहपुर थाना क्षेत्र के महंत से वसूली मामले में एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के बाद शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी व हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। शाहपुर थानाक्षेत्र के हरसौली गांव में मंदिर के महंत सुखपाल का आरोप था कि चौकी निर्माण के नाम शाहपुर थाना प्रभारी, हरसौली चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मी उनसे वसूली कर रहे हैं। शुरूआत में चौकी निर्माण के नाम पर उनसे 31 हजार रुपये लिए गए और फिर दरोगा ने 21 हजार रुपये लिए। इतना ही नहीं एक पुलिसकर्मी ने बैटरी के नाम पर उनसे 15 हजार रुपये ले लिए थे। कुछ रकम पुलिसकर्मी ने आनलाइन शराब ठेकेदार के खाते में ट्रांसफर कराई थी। पुलिसकर्मियों की वसूली से परेशान होकर महंत ने रविवार को गांव में पंचायत बुलाई थी। एसएसपी अभिषेक सिंह ने हरसौली ...