चित्रकूट, अप्रैल 13 -- चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना अंतर्गत लालापुर के असावर माता मन्दिर दर्शन गई युवती ने महर्षि बाल्मीकि आश्रम के महंत सहित पांच लोगों पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है। प्रथम दृष्ट्या बकरे की बलि देने का मामला प्रकाश में आया है। राजापुर कस्बे की रहने वाली युवती ने इस सम्बन्ध में थाने में तहरीर दी है। बताया कि वह अपने परिजनों के साथ शनिवार को लालापुर के आशावर माता मन्दिर दर्शन करने गई थी। दर्शन करके नीचे उतरकर आने के बाद खाना खाने के लिए बगल में बनी टंकी से पानी लेने गई। उसी समय वहां मौजूद महर्षि बाल्मीकि आश्रम के महंत व चार अन्य लोगों ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर खींचने लगे। आरोप लगाया कि विरोध करने महंत व अन्य चारों लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उसके चीखने ...