संभल, जनवरी 30 -- असमोली ब्लॉक क्षेत्र के गांव गुमसानी स्थित प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर में महंत संतोष पुरी महाराज की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर महंत जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। महंत अश्विनी पुरी महाराज ने कहा कि महंत संतोष पुरी महाराज ने मंदिर की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनका व्यवहार अत्यंत सरल और भक्तों के प्रति स्नेहपूर्ण था, जिस कारण उनकी अनुपस्थिति आज भी श्रद्धालुओं को खल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...