हरिद्वार, जून 10 -- सपा नेता महंत शुभम गिरी ने ब्रिटिश शासन के दौरान 1913 में भागीरथी बिंदु पर निर्मित पुल का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। गिरी ने कहा कि पुल उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन आता है। वर्तमान में पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तरी गंग नहर के निर्माण के दौरान पुल का निर्माण किया गया था। निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए एक छोटी रेल पटरी का निर्माण भी किया गया था। पुल का पुनर्निर्माण होने से कांवड़ मेले व अन्य स्नान पर्वों पर इसका उपयोग किया जा सकता है। इस संबंध में उन्होंने यूपी सिंचाई के अधिकारियों को भी अवगत कराया है, लेकिन विभाग की और से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। यदि जल्द पुल का पुननिर्माण नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। इस पुल का नगर वासियों द्वारा पैदल आने जाने के लिए ...