जमशेदपुर, जून 2 -- जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती जी महाराज का जन्मदिवस श्रद्धा और धार्मिक परंपरा साथ मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पमाला अर्पित की गई और भगवा वस्त्र पहनाकर हिंदू रीति-रिवाज से जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में महंत मेघानंद सरस्वती एवं महंत इंद्रानंद सरस्वती की उपस्थिति रही। साथ ही सामाजिक और राजनीतिक जगत से कई विशिष्ट लोग शामिल हुए। इनमें भाजपा नेता मधुसूदन गोराई, आसनबनी के प्रमुख प्रबोध उरांव, जदयू नेता भवानी सिंह, चंदन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...