रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर सिंह कॉलोनी में ब्रह्मलीन महंत राजेंद्र अग्रवाल की स्मृति में भव्य स्मृति द्वार का निर्माण करेगा। मेयर विकास शर्मा ने वार्ड 33 के पार्षद सुशील चौहान द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर सहमति जताते हुए इसे प्राथमिकता से पूरा कराने का आश्वासन दिया है। पार्षद चौहान ने कहा कि श्री बालाजी मंडल के महंत राजेंद्र अग्रवाल ने जीवनभर आस्था, भक्ति और सेवा का संदेश फैलाया। उनके आध्यात्मिक नेतृत्व ने हजारों लोगों को भक्ति के मार्ग पर प्रेरित किया। मेयर ने कहा कि महंत राजेन्द्र अग्रवाल के अमूल्य योगदान के सम्मान में स्मृति द्वार उनकी सेवा और संस्कारों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...