गौरीगंज, जनवरी 22 -- अमेठी। संवाददाता अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता एसपी ऑफिस पहुंचे और एएसपी हरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर राजू दास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि अयोध्या के महंत राजू दास ने जिस प्रकार से स्व. मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, उससे न केवल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बल्कि आम जनता में भी गहरा आक्रोश व्याप्त है। राजू दास को महंत कहने में भी शर्म आनी चाहिए। उन्होंने एएसपी से आग्रह किया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान सपा प्रवक्ता...