मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- शहर के हाईवे एनएच 58 स्थित एक होटल पर हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत एवं हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 महंत राजूदास महाराज का जनपद में प्रथम बार आगमन पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। महंत का ग्राम नरा मैन मार्किट से होते हुए यू.पी.स्टील मेल्टर कॉलोनी तक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई और यू पी स्टील परिवार और हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ की ओर से 20वां मां भगवती की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस पश्चात महाराज जिलाअध्यक्ष शैंकी धीमान के आवास पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में अवधेश शर्मा, अंशुल तायल, तुषार कादियान, शुभम राठी, शिशिर कुमार, विवेक बालियान, अनुज गर्ग, अनुज सैनी, राम सिंह, राधे श्याम, निखिल कुमार, छोटू सैनी आदि का...