मथुरा, अक्टूबर 1 -- वृंदावन, हिन्दुस्तान संवाद सुदामा कुटी आश्रम के द्वितीय गद्दीपति महंत भगवान दास के पंचम पुण्यतिथि महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। नाभा पीठाधीश्वर स्वामी सुतीक्ष्ण देवाचार्य ने कहा कि सदगुरुदेव भगवान आदर्श की मूर्तिमान स्वरूप थे। जिनका निकट दर्शन कर सामान्यजन भी यह जान सकता है कि प्राचीन ऋषि मुनि समाज सचेतक और गुरु ऐसे होते हैं । महंत अमर दास ने कहा कि पूज्य दादा गुरुदेव ने प्रभु के भजन को निरंतर व साधु संतों की सेवा और गौ सेवा में कोई कमी नहीं आने दी। संत और गौ सेवा के लिए सुदामा कुटी समस्त भारत वर्ष में प्रसिद्ध हैं। महंत अवधेश दास ने कहा कि भगवान दास महाराज एक अनुपम भजनानंदी साधु थे। इस अवसर पर नौहझील झाड़ी हनुमान मंदिर के महंत रामरतन दास, अखिलेश्वर दास, ब्रजराज दास, संगम लाल मिश्रा ,मोहन शर्मा ,भरत लाल शर्मा, ...