मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। कटघर गुलाबबाड़ी स्थित गुरुद्वारा निर्मल आश्रम में महंत भगत सिंह की बरसी श्रद्धा एवं प्रेम भाव से मनाई गई। प्रारंभ में सुखमनी परिवार चंदर नगर के कीर्तन जत्थे ने सुखमनी साहिब का पाठ किया। इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ के भोग डाले गए। निर्मल मर्यादा के अनुसार धूप, दीप, पुष्प, शंख आदि के साथ पूजन किया गया। भजनों की भी धूम रही। माता सुरिंदर कौर एवं हरविंदर सिंह ने कथा की एवं गुरु के इतिहास से अवगत कराया। अरदास रानी कौर ने कराई। इसके बाद गुरु का लंगर बरताया गया। लंगर सेवा के लिए वजीर सिंह, हरमीत सिंह, तलविदर सिंह को सिरोपा देरक सम्मानित किया गया। आश्रम में नेत्र परीक्षण एवं चश्में की जांच के नंबर आदि का शिविर लगाया गया। अधिकांश लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया। महंत गुरविंदर सिंह ने आभार व्यक्त कि...