भागलपुर, अगस्त 9 -- रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित मदरौनी चौक से कुछ दूरी पर महंत स्थान के पास गुरुवार की रात एक युवक की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बदमाशों ने गला रेतने के बाद शरीर के अन्य हिस्सों को भी काटा। मृतक की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा निवासी छोटू रजक (35) पिता रामदेव रजक के रूप में हुई है। बदमाशों ने मृतक के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह महंत बाबा स्थान में पूजा करने आयी महिलाओं ने छोटू को देखा। पहले तो महिलाएं समझीं कि वह सोया है, लेकिन खून से लथपथ देखने के बाद दौड़ते हुए भागी और घटना की जानकारी लोगों को दी। सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सैकड़ों की संख्या में आसपास के इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। रंगरा के प्रभारी थानाध्यक्ष...