औरैया, दिसम्बर 17 -- अयाना, संवाददाता। अयाना थाना क्षेत्र में महंत के खिलाफ विवादित बयान देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बबाइन चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ने कार्रवाई करते हुए असेवटा निवासी योगेश यादव को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त था। वायरल वीडियो में आरोपी ने अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के औरैया आगमन के दौरान विवादित टिप्पणी करते हुए एक पार्टी के कार्यकर्ताओं को उकसाने वाला बयान दिया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर जेल भेज िदया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...