मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोला रोड स्थित बाबा कमलेश्वर नाथ शिव मंदिर में रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत कथा का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में सैकड़ों महिलाएं एकत्रित हुई और भोले बाबा का पूजन कर जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनी। मंदिर के महंत गोस्वामी पीयूष गिरि ने संस्कृत और हिंदी दोनों में व्रतियों को कथा श्रवण कराई। उन्होने जीउतवाहन, गरुड़ जी, द्रौपदी, महर्षि गौतम, मुनि धौम्य आदि सभी प्रसंगों को समझा कर कथा श्रवण कराई। कथा के उपरांत मंदिर में महाआरती की गई। पीयूष गिरि ने कहा कि सोमवार की शाम बाबा कमलेश्वरनाथ शिव मंदिर में महाशृंगार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...