प्रयागराज, सितम्बर 6 -- प्रयागराज। आखिर भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की चौथी पुण्यतिथि पर रविवार को बाघंबरी मठ में कार्यक्रम होगा। सुबह चार से आठ बजे तक लघु रूद्राभिषेक और श्रृंगार आरती, आठ से नौ बजे तक समाधि पूजन और अभिषेक अर्चन होगा। सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक भंडारा होगा होगा। बाघंबरी पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरि ने बताया कि सात सितंबर को चंद्र ग्रहण के कारण दोपहर एक बजे सूतक लगेगा। इसलिए भंडारा एक बजे तक ही चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...