प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महंत नरेंद्र गिरि के अंगरक्षक रहे हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। लगभग दो साल की जांच प्रक्रिया में 16 गवाहों का बयान दर्ज किया गया है। इसमें कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी, प्रयागराज के एक रियल एस्टेट कारोबारी व अन्य लोग शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो चार्जशीट पिछले सप्ताह ही दाखिल की गई है। मूलरूप से बलिया के सिकंदरपुर निवासी अजय कुमार सिंह ने 2005 में यूपी पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी। वह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत रहे नरेंद्र गिरि के लंबे समय तक अंगरक्षक थे। हालांकि नरेंद्र गिरि की मौत के बाद अंगरक्षक अजय कुमार सिंह को कौशाम्बी जिले से अटैच कर दिया गया था। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने अजय...