हरिद्वार, नवम्बर 27 -- हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज और श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा के मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कुंभ मेले को भव्य और सुरक्षित संपन्न कराने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद सभी अखाड़ों और संतों को साथ लेकर चल रही है और आगे भी पूरी तरह एकजुट रहेगी। कनखल स्थित श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा में हुई बैठक के दौरान महंत दुर्गादास ने कहा कि जैसे प्रयागराज महाकुंभ मेला अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, उसी प्रकार सभी अखाड़े हरिद्वार कुंभ मेले को भी पूर्ण भव्यता से आयोजित कराएंगे। उन्होंने कहा कि संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा सुविधा सर्वोपरि रहेगी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने ...