मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोई गुरु के पैर छू रहे थे तो काई अपने जमाने में एक साथ पढ़े छात्र को गले लगा रहे थे। आंखों में पानी और भाव विभोर कर देने वाला संबोधन सभी के लिए एक अलग अहसास करा रहा था। वह पल सभी अपने-अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। मौका था पहली बार मणिराम श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय में बुधवार को विद्यालय के संस्थापक महंत दर्शन दास जी का 130वीं जयंती समारोह का। इसमें पूर्ववर्ती छात्र व शिक्षक समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समागम में 1948 से 2000 के बीच सत्र में इस विद्यालय से मैट्रिक पास छात्र व उस समय के शिक्षकगण शामिल हुए। विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रामकुमार ठाकुर जो दुबई की एक बड़ी कंपनी में हैं और दूसरे विमल कुमार जो वर्तमान में बांग्लादेश ढाका में पदस्थापित हैं, वे भी कार्यक्रम में शामि...