वाराणसी, दिसम्बर 21 -- वाराणसी। महंत स्व. चल्ला कृष्णा शास्त्री की स्मृति में काशी नगरी में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होंगे। उनकी सुपुत्रियों नीलमणि शास्त्री और लक्ष्मीमणि शास्त्री द्वारा 22 दिसंबर से सोनारपुरा में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक रामकथा होगी। साथ ही हर वर्ष की भांति 22 से 28 दिसंबर तक चिन्तामणि गणेश मंदिर प्रांगण, केदारघाट रोड पर प्रसिद्ध कथा वाचिका द्वारा सप्तदिवसीय संगीतमय रामचरितमानस पाठ होगा। समापन पर 28 दिसंबर रविवार को अपराह्न 3 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो चिन्तामणि गणेश मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सोनारपुरा और भेलूपुर होते हुए पुनः सोनारपुरा पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...