संभल, दिसम्बर 14 -- संभल। नीमसार तीर्थ से जुड़े नाथ सम्प्रदाय के महंत बाल योगी दीनानाथ को फोन पर मिली धमकी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। यह धमकी शनिवार को फोन कॉल के जरिए दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कॉल डिटेल्स खंगालने के साथ-साथ यह भी पता लगाने में जुटी है कि धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है और उसका मकसद क्या था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...