बलरामपुर, जुलाई 19 -- तुलसीपुर, संवाददाता। तुलसीपुर-हर्रैया मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण बीते एक सप्ताह से आवागमन पूरी तरह बाधित है। मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा। जिसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से तत्काल वैकल्पिक बाईपास मार्ग बनाए जाने के निर्देश दिया। पीठाधीश्वर के हस्तक्षेप के बाद विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूडी की टीम ने अस्थाई बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। बाईपास मार्ग निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें रोजमर्रा के कार्यों के लिए लंबी दूरी का चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ता था। क्...