वाराणसी, जून 17 -- वाराणसी। प्रभारी जिला जज रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने सोमवार को संकटमोचन मंदिर के महंत के घर चोरी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से चार जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल, विक्की तिवारी, दिलीप चौबे, राकेश दुबे की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली। कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव ने पक्ष रखा। अभियोजन पक्ष के अनुसार प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर गोपाल कुशवाहा ने रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे उसी दौरान सूचना मिली की संकट मोचन मंदिर के महंत के घर चोरी के मामले में फरार चले आरोपित डोमरी में बैठे हैं। सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कुछ लोग वहां बैठे थे। पुलिस को देखते उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया...