कौशाम्बी, नवम्बर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज के हिसामपुर परसखी गांव स्थित मंदिर के महंत की हत्या के बाद दबंगों ने उनकी समाधि तोड़कर उसमें लगा पत्थर गायब कर दिया। आरोपियों पर मंदिर का चबूतरा तोड़ने का भी आरोप है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में प्रदर्शन कर मामले की शिकायत एसपी से की है। उन्होंने थाना प्रभारी को जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है। हिसामपुर परसखी निवासी मनमोहन सिंह, राजकरन, उमेश नारायण, पंकज पांडेय, लालता प्रसाद, पं. शिवा शास्त्री, जयबाबू पांडेय आदि ने बताया कि गांव में करीब डेढ़ सौ साल पुराना हनुमान जी और शंकर भगवान का मंदिर है। इसके महंत की लगभग 30 साल पहले हत्या कर दी गई थी। मंदिर सरकारी भूमि पर बना है। राजस्व रिकार्ड में इसका उल्लेख भी है। ग्रामीणों की मानें तो गांव के ही कुछ दबंगों ने मंदिर पर मालिकाना ह...