चंदौली, सितम्बर 18 -- चंदौली। राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की 11वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को विश्व हिंदू महासंघ की ओर से सामाजिक समरसता संगोष्ठी एवं सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम चंदौली के उत्तर बाजार कांटा क्षेत्र में हुआ। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही महंत अवैद्यनाथ के आदर्शों को स्मरण करते हुए सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री, हस्तिनापुर एवं ब्रज संभाग के दिनेश चंद्र पांडेय ने महंत अवैद्यनाथ के तैलचित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि, यह कार्यक्रम केवल एक पुण्यतिथि का स्मरण नहीं, बल्कि महंत अवैद्यनाथ के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने सदै...