गाजीपुर, सितम्बर 21 -- सादात। बाबा गोरखनाथ गोशाला वृन्दावन में रविवार को गोरक्षपीठाधीश्वर गोरखपुर के दिवंगत महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि मनाई गई। विश्व हिंदू महासंघ और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने महंत अवैद्यनाथ के व्यक्तित्व और योगदान को याद किया। गोशाला के प्रबंधक और प्रदेश धर्माचार्य प्रकोष्ठ के सदस्य लौजारी बाबा ने महंत के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि महंत के पदचिन्हों पर चलकर ही समाज और देश की सच्ची सेवा संभव है। कार्यक्रम में रमेश चौबे, शैलेश सिंह बागी, राम अवतार, अशोक, राजेश सिंह, राकेश सिंह, सुभाष, सलम, बीरेंद्र, गोपाल शर्मा, पंकज, प्रदीप मिश्रा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...