नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- Samsung इंडियन यूजर्स को तगड़ा झटका दे सकता है। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार सैमसंग अपनी गैलेक्सी A सीरीज के फोन्स को अगले हफ्ते से महंगा करने वाला है। टिपस्टर की मानें तो गैलेक्सी A सीरीज के अधिकतर डिवाइस 1 हजार रुपये महंगे होने वाले हैं। वहीं, गैलेक्सी A56 2 हजार रुपये महंगा होने वाला है। फोन्स की बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू हो सकती हैं। टिपस्टर ने ये सारी जानकारी एक X पोस्ट में दी है।अगले महीने लॉन्च होंगे दो नए फोन सैमसंग अगले महीने अपनी गैलेक्सी A सीरीज के दो नए फोन- गैलेक्सी A37 और गैलेक्सी A57 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। नए लॉन्च से पहले पुराने फोन की कीमतों में बदलाव नया नहीं है। कंपनियां नए मॉडल्स की सेल को अच्छा रखने के लिए पुराने मॉडल्स की कीमतों को अक्सर कम कर देती हैं। हालांकि, इस बार सैमसं...