नई दिल्ली, जनवरी 3 -- अगर आप Apple के नए iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। अफवाह है कि ऐप्पल 2026 में 2nm नोड पर बेस्ड अपना नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप मोबाइल चिपसेट पेश करेगा, जो सैमसंग के नक्शेकदम पर चलेगा, जिसने दिसंबर में 2nm एक्सीनॉस 2600 चिपसेट पेश किया था। हालांकि, इस कथित प्रोसेसर के डेवलपमेंट से भविष्य के iPhone मॉडल ज्यादा महंगे हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सिलिकॉन वेफर्स की बढ़ती कीमत के कारण ऐप्पल को अपने चिप सप्लायर को ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।आईफोन 18 सीरीज के लिए कीमत में बढ़ोतरी गैजेट्स360 की रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद है कि ऐप्पल सितंबर 2026 में चार iPhone मॉडल लॉन्च करेगा, जिसमें iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max, iPhone Air का सक्सेसर, और iPhone Fold 2 शामिल हैं। इन हैंडसेट में A20 या A20 Pro...