नई दिल्ली, जनवरी 27 -- आज के समय में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ज्यादातर लोग महंगे सीरम, फेस पैक और ट्रीटमेंट्स पर निर्भर हो गए हैं, लेकिन आयुर्वेद मानता है कि असली सुंदरता अंदर से पोषण मिलने पर ही दिखाई देती है। त्वचा का रूखापन, पिंपल्स, डलनेस और समय से पहले झुर्रियां अक्सर शरीर में पोषण की कमी का संकेत होती हैं। ऐसे में एक आसान लेकिन प्रभावी उपाय है स्किन ग्लो शॉट जो सिर्फ दो आयुर्वेदिक चीजों से बनाया जाता है। सुबह खाली पेट लिया जाने वाला यह शॉट त्वचा को भीतर से पोषित करता है, हाइड्रेशन बढ़ाता है और नेचुरल चमक लाने में मदद करता है, खासतौर पर ब्राइड्स और ब्राइड्स-टू-बी के लिए। जानें इसके बारे में-स्किन ग्लो शॉट क्या है? यह एक आयुर्वेदिक ड्रिंक है जिसे सुबह खाली पेट लिया जाता है। इसमें गाय का घी, केसर और गुनगुना पानी मिलाया जाता है। यह त्व...