देहरादून, नवम्बर 16 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। चकराता रोड से गोविंदगढ़ जाने वाली रोड पर सचिवालय की समीक्षा अधिकारी का पर्स लूटकर भागे दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। दोनों अपने महंगे शौक पूरे करने और आसानी से रुपये कमाने के लालच में इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। राधा अग्रवाल सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बीते बुधवार शाम वह घर जा रही थीं। देर शाम करीब सात बजे घंटाघर से विक्रम में सवार होकर चकराता पर बिंदाल पुल से आगे गोविंद गढ़ जाने वाली रोड के कट पर उतरीं। वहां से गोविंदगढ़ की ओर पैदल जा रही थीं। तभी आयुष्मान डेंटल क्लीनिक के पास पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों में से पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया। इसके बाद दोनों तेजी से बाइक से गोविंदगढ़ की ओर भाग गए। ...