फिरोजाबाद, दिसम्बर 23 -- फिरोजाबाद, महंगे शौकों को पूरा करने के लिए सुहागनगरी में अब युवाओं द्वारा चोरी के रास्तों को अपनाया जा रहा है। लगातार बाइक चोरों को दबोचने के बाद पुलिस की जांच में यह सामने आ रहा है कि चोरी की बाइकों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आसानी से कम दामों में बाइकें बिक्री हो जाती हैं और चोर लगातार बाइकों की चोरी करते रहते हैं। चोरी के दौरान भी चोरी की बाइक का ही प्रयोग करते हैं ताकि पकड़ने की कोशिश हो तो उस नम्बर से आसानी से सीसीटीवी में फुटेज देखकर पुलिस भी उन तक नहीं पहुंच सके। रामगढ़ पुलिस ने ऐसे ही तीन बाइक चोरों को दबोचकर जेल भेज दिया। रामगढ़ पुलि आकाशवाणी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि तीन बाइक चोर वाहनों को चुराने के इरादे से घूम रहे हैं और आकाशवाणी तिराहे से निकलकर जाने वाले हैं। पुलिस ने चौराहे पर बैरी...