नई दिल्ली, जून 3 -- उम्र बढ़ने के साथ चेहरे दाग-धब्बे नहीं जा रहे। चेहरे की स्किन लूज हो गई है। जिससे झुर्रियां और आंखों के आसपास फाइन लाइंस दिखने लगी हैं। नेचुरल ग्लो खत्म सा हो गया है तो इसका कारण स्किन में नेचुरल कोलजन की कम होती है। इस कोलजन की कमी को दूर करने के लिए महंगे विटामिन सी वाले सीरम खरीदकर लगाते हैं। तो इस नेचुरल सीरम को बनाने का तरीका जरूर जान लें। विटामिन सी और ई से भरपूर होने के साथ ही ये स्किन को अंदर से हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करेगा। जानें कैसे बनाएं घर में नेचुरल विटामिन सी और ई से भरपूर सीरम।ऑलिव ऑयल और संतरे से स्किन को फायदा जैतून के तेल में जहां विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा भरपूर होती है तो वहीं संतरा विटामिन सी का रिच सोर्स हैं। इन दोनों का इस्तेमाल स्किन पर नेचुरल ग्लो लाने के साथ ही स्किन को फर्म, कसा ...